3 साल में 63 भ्रष्टाचारी गए जेल , कांग्रेस ने गिनाए सरकार के खेल
धामी सरकार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर लगाम कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. 3 साल के अंदर भष्टाचारियों पर कार्रवाई करते हुए सरकार उन्हे जेल का रास्ता दिखा चुकी है । जिसमे अभी तक 8 अफसरों और 55 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है । हांलकी बावजूद इसके कांग्रेस सरकार पर निशाना साधने से बाज नहीं आ रही है ।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना है की ये आंकड़ा बस आंखों में धूल झोंकने की बात है । उन्होंने कहा की कांग्रेस के समय में इस तरीके के अपराध थे ही नहीं । हमने कांग्रेस के समय केंद्र के मंत्रिमंडल के साथियों को जब सूचना का अधिकार दिया उसमे जिनलोगो का नाम आया उनको जेल में डाला । पार्टी के बड़े नेताओं को जेल में डाला और सहियोगी दल के मंत्रियों को जेल में डाला ।माहरा ने कहा की प्रदेश में अंकिता भंडारी हत्याकांड हुआ , यूकेएसएससी पेपर लीक में हाकम सिंह का नाम आया , वनाग्नि मामले में डीएफओ के खिलाफ कार्यवाही हुई लेकिन आपदा प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई । उन्होंने कहा की प्रदेश में दो तीन अधिकारी ऐसे हैं जिन्होंने ग्रुप बनाया हुआ है । जो लोकल अधिकारी हैं उनको दरकिनार किया जा रहा है ,दो अधिकारी राज्य में काम कर रहे हैं जिनकी शह अपराधियों को है लेकिन आने वाले समय में इसका हिसाब कांग्रेस करेगी । माहरा ने कहा की भले ही हम विपक्ष में हैं लेकिन अधिकारियों को अपनी हद्द में रहना चाहिए । उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस लोगों के बीच जाकर इन बातों को रखने का काम करेगी ।