वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दून पुलिस का एक्शन जारी
गोवंश अधिनियम के वाद में 04 वर्षों से फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त को दून पुलिस ने सहारनपुर से किया गिरफ्तार।
मा0न्या0 से प्राप्त गैर जमानती वारंटो की शत-प्रतिशत तामीली एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों निर्देशित किया गया है, निर्गत निर्देशों के अनुपालन में थाना क्लेमेंटाउन पर गठित टीम द्वारा वाद सं0 168/2016 धारा 03/611(I) गोवंश अधिनियम के गैर जमानती वारंट से समबन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया।