SOG और पुलिस ने पकडे अवैध हथियार तस्कर
:
हल्द्वानी में एसओजी और पुलिस ने अवैध हथियार बनाकर उनकी तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक अवैध देसी तमंचा और एक देसी अवैध बंदूक सहित चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी अनिल सिंह और सर्वेश कुमार मुखानी क्षेत्र के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों को पुलिस ने बावनडॉट नाला बासनी रोड मुखानी से पकड़ा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।