3 दिनों तक नयार घाटी पर्यटकों से रहेगी गुलज़ार
देवप्रयाग के समीप व्यास घाट क्षेत्र में साहसिक और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 23 से 25 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले नयार घाटी फेस्टिवल को आयोजित करने की तैयारी में जिला प्रशासन द्वारा पूरी की जा रही है, नयार घाटी फेस्टिवल में राफ्टिंग, गंगा पथ ट्रेकिंग, फिश एंगलिंग के शौकीन अपने शौक पूरे कर पायेंगे जबकि धार्मिक आयोजन में शाम को गंगा आरती की जाएगी डीएम पौड़ी ने बताया कि डीएम पौड़ी ने बताया कि नयार घाटी को इस आयोजन से विश्व मानचित्र पर जगह मिले इसके लिए नयार घाटी फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है इस आयोजन से 3 दिनों तक नयार घाटी पर्यटकों से गुलज़ार रहेगी।