उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

महिला की अश्लील वीडियो वायरल करने धमकी देकर उसके साथ बलात्कार करने वाले 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।

कोतवाली ऋषिकेश पर वादिनी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रदीप चन्द्र, जिससे वादिनी पिछले 01 साल से बात करती थी, के द्वारा वादिनी से शादी करने का वादा करके उसे अपने विश्वास में लेकर वादनी से उसकी प्राईवेट वीडियो बनवाकर अपने फ़ोन पर मंगाई गयी तथा उक्त वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वादिनी को ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक सबंध बनाये गये। अभियुक्त द्वारा अपने एक परिचित प्रदीप कुमार को भी शिकायत कर्ता की उक्त अश्लील विडिय़ो भेजी गयी, जिसके द्वारा भी शिकायतकर्ता को ब्लैकमेल कर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये गये, जब वादिनी द्वारा इसका विरोध किया गया तो उक्त व्यक्ति द्वारा वादनी को विडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी दी गयी। वादिनी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर मु0अ0सं0- 575/24 धारा 376,506 भा0द0वि0 बनाम प्रदीप चन्द्र तथा प्रदीप कुमार पंजीकृत किया गया।

प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अभियोग में आवश्यक साक्ष्य संकलन कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नामजद दोनो अभियुक्तों के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त कर उन्हें पूछताछ हेतु थाने लाया गया, अभियुक्तों से पूछताछ तथा अभियोग में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर दोनो अभियुक्तों को बाद पूछताछ मौके से गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *