बिजली चोरी से 500 करोड़ का नुकसान
उत्तराखंड में स्टील फैक्ट्रियों द्वारा बिजली चोरी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राष्ट्रीयवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने आरोप लगाया कि इन फैक्ट्रियों से हर साल सरकार को ₹500 करोड़ का नुकसान हो रहा है। उन्होंने इस घोटाले में शामिल अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं की सीबीआई जांच की मांग की। साथ ही, सेमवाल ने राज्य सरकार से बिजली टैरिफ में ₹3 प्रति यूनिट की बढ़ोतरी को कम करने और किसानों को ₹1 प्रति यूनिट सब्सिडी देने की अपील की। उनका कहना है कि ऊर्जा प्रदेश होते हुए भी उत्तराखंड में महंगी बिजली दी जा रही है, जो उद्योगों और किसानों के लिए नुकसानदायक है।