उत्तराखंडदेहरादूनव्यापार

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोंन के सर पर सजा एक और ताज मिली यह बड़ी ज़िमेदारी

एक निजी होटल में अखिल भारतीय मैंढ क्षत्रिय समाज ( पंजीकृत ) दिल्ली द्वारा उत्तराखण्ड में अपनी इकाई का विस्तार करते हुए उत्तराखण्ड मैंढ समाज का अध्यक्ष पंकज मैसोंन को घोषित किया और आग्रह किया कि जैसे आप उत्तराखण्ड के विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए हैं और उनकी ज़िमेदारी को बखूबी निभा रहे है उसी तरह अब इस समाज को भी आपने पूरी ज़िमेदारी और लगन के साथ उत्तराखण्ड में स्थापित करना है और सभी मैंढ समाज के लोगो को इस संगठन से जोड़ना है संगठन के संरक्षक बहादुर सिंह वर्मा और महामंत्री दुल्लीचंद मैसोंन द्वारा अवगत करवाया गया कि राजस्थान के पुश्कर म एक भवन तैयार किया जा रहा है जहां पर 100 कमरे तैयार किए जा रहे हैं दो हॉल तैयार किए जा रहे हैं और साथ ही एक मंदिर बनाया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है दिवाली के कुछ दिन बाद उसका उद्घाटन होने जा रहा है और इस संगठन के 421 ट्रस्टी बनाये गये हैं जिनकी अनुमति से आगे ज़रूरतमंद लोगो की मदद की जायेगी जैसे दवाई, पढ़ाई, शादी , रोज़गार, भोजन अन्य कई प्रकार की मदद इस संगठन द्वारा लोगो की जायेगी।
इस अवसर पर धनौलटी विधायक प्रीतम पवार, भाजपा नेता पृथ्वी राज चौहान, कांग्रेस नेता अशोक वर्मा भाजपा नेता विजय बग्गा द्वारा एवं समस्त बंधुओं ने अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएँ दी साथ में विश्वनाथ कोहली जी, विनोद कुमार, हरिश मित्तल, हर्ष कुमार कक्कड़, अजय वर्मा, अर्जुन कक्कड़, मनमोहन मल्होत्रा, शंकर राव यादव, अजय कोहली, चंदर मोहन कोहली, दिलीप कुमार, नरेंद्र रस्तोगी, अतुल कुमार, नीरज रस्तोगी, गौरव वर्मा, अनिल वर्मा, सुगम वर्मा, प्रणय सोनी, अमरदीप सिंह, हरिश विरमानी, हेम रस्तोगी, कुलदीप, दिव्य सेठी, पंकज डीडान, पुनीत सहगल, राजीव सच्चर, रवि मल्होत्रा, रोहित बहल, शेखर फुलारा, सुशील अग्रवाल, विनीत मिश्रा, गगन सेठी , राजन भम आदि कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *