इंटर कॉलेज जा रहे टीचरों की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त हादसे में दो टीचर हुये घायल
रामनगर के क्यारी गांव में स्तिथ इंटर कॉलेज जा रहे टीचरों की कार क्यारी बेलगढ़ मार्ग में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, कार में चार टीचर सवार थे, इस हादसे में दो टीचर हुये घायल हुये है जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है । क्यारी के ग्राम प्रधान नवीन सती ने जानकारी देकर बताया कि इंटर कॉलेज क्यारी के टीचर सचिन शर्मा, अयूब अंसारी, अशेष अग्रवाल और उपदेश कश्यप कार से इंटर कालेज आ रहे थे। तभी उन्ही कार दुर्घनाग्रस्त हो गयी इस हादसे में सचिन शर्मा और अयूब को हल्की चोट आई है। उन्होंने बताया कि मुख्य मार्ग से गाँव को जोड़ने वाली सड़क अत्यंत जर्जर स्थिति में है और सड़क का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है, किंतु सड़क की चौड़ाई कम रखी गयी है जिस कारण यह हादसा हुआ है ।