बरसात में खस्ता हाल हुई काशीपुर की सड़को रिपेयर जल्द करने की गुहार
.बरसात का मौसम बीते खासे दिन गुजर गए हैं लेकिन इसके बावजूद काशीपुर में बरसाती सीजन के चलते जगह जगह से जीर्ण शीर्ण हुई सड़को को दुरस्त करने का समय न तो काशीपुर नगर निगम के पास ही है और न लोक निर्माण विभाग अपने अधीन आने वाली सड़को की खस्ता हालत को सुधार पा रहा है।
इंटर कॉलेज जा रहे टीचरों की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त हादसे में दो टीचर हुये घायल
इसके लिए क्षेत्र की संस्था केडीएफ (काशीपुर डिप्लोमेंट फॉर्म) ने नगर निगम काशीपुर और लोक निर्माण विभाग काशीपुर के अधिकारियों से बातचीत कर शीघ्र सड़को की रिपेयरिंग का काम कराने की और खस्ता हाल सड़को को दुरस्त करने की मांग की है। इसके लिए केडीएफ़ का एक मंडल लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता अरुण कुमार से मिला जहां विभाग द्वारा केडीएफ को आश्वस्त किया गया जल्द सुधारीकरण का काम शुरू कराया जायेगा। लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियन्ता अरुण कुमार ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए कहा कि केडीएफ की बात को सुना गया है जल्द इसको अमलीजामा पहनाने को अधिकारियो को निर्देशित कर दिया गया है।