गर्जिया मंदिर में तीन साल बाद आयोजित किया गया गंगा स्नान का मेल
रामनगर के प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर में तीन साल बाद गंगा स्नान के मेले का आयोजन किया किया। इस दौरान मंदिर परिसर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान मेला लगा है ।जहां दूर दूर से आये श्रद्धालुओ ने कोसी नदी में आस्था कि डुबकी लगायी यहाँ रविवार की शाम से ही श्रद्धालुओ का आना शुरू हो गया। सोमवार सुबह से ही श्रद्धालुओ ने कोसी कि पवित्र धारा में डुबकी लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान सुबह से ही माँ गर्जिया के दर्शनो के लिए भक्तो कि लम्बी कतारे लगी रही । इस अवसर पर मंदिर समिति के लोगो ने कोसी नदी को स्वच्छ रखने का आहवान भी जनता से किया है। साथ स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतज़ाम कर रखे थे।