अग्निवीर भर्ती में युवाओं ने दिखाया दमखम
कोटद्वार के गबर सिंह आर्मी कैम्प में चल रही सेना भर्ती रैली का आज दूसरा दिन है, भर्ती रैली में युवा पूरे जोश के साथ अपना फिजिकल टेस्ट दे रहे हैं…रिटन टेस्ट में पास हुए युवा ही दौड़ में भाग ले रहे हैं ऐसे में इस बार युवाओ को इसका बेहतर फायदा भी मिल रहा है..50 युवाओं को एक बैच में दौड़ाया जा रहा है जिससे युवाओं को रेस क्लीयर करने में ज्यादा फायदा मिल रहा है…युवाओं में भर्ती को लेकर उत्साह बना हुआ है…युवाओं का कहना है कि पिछले बार की भर्ती के मुकाबले इस बार भर्ती में दौड़ निकालना ज्यादा आसान है और सेना की ओर से पूरा टाइम भी दिया जा रहा है।