उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

वर्ष 2019 के दो अभियोग में तीन अभियुक्त गण को दोषसिद्ध पाये जाने पर माननीय न्यायालय द्वारा किया गया दण्डित

 

माननीय मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड श्री पुष्कर सिंह धामी महोदय के “VISION सरलीकरण,समाधान एवं निस्तारण” के अन्तर्गत व श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड श्री अभिनव कुमार के दिशा निर्देशन में साईबर धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुये साईबर पीडितो को न्याय दिलाया जा रहा है।

इसी क्रम में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड देहरादून पर वर्ष 2019 में कांवली रोड बसंत विहार निवासी देहरादून द्वारा दिनांक 12.12.2019 को साईबर थाना पर उपस्थित होकर लिखित तहरीर दी गयी जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया कि अज्ञात अभियुक्तगणो द्वारा वादी को वाट्सअप के माध्यम से 19000 पाउन्ड के पार्सल आने की बात कर विभिन्न प्रकार के शुल्क जमा कराने के नाम पर विभिन्न बैंक खातो मे कुल कुल 1,12,63,955/- रुपये धोखाधड़ी कर जमा करा लेने सम्बन्धी दाखिल किया जिसके आधार पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में मु0अ0सं0 21/2019 धारा 420/120 बी भादवि व 66डी आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया था ।

मुख्यमंत्री ने की 05 घोषणाएं

तथा गली- लक्ष्मी पुरम, ग्राम तुनवाला (लोअर), जिला देहरादून निवासी द्वारा दिनांक 07.08.2019 को साईबर थाना पर उपस्थित होकर लिखित तहरीर दी गयी जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया कि अज्ञात अभियुक्तगणो द्वारा वादी से फेसबुक पर दोस्ती कर, फोन पर व ई-मेल पर पत्राचार कर अमेरिकन कम्पनी से Mangogo Wild Nuts Seed का व्यापार करने के नाम पर अधिक मुनाफे कमाने का लालच देकर छल व कपट पूर्वक धोखाधड़ी से अलग अलग तिथियो में कुल 22 लाख 39 हजार रुपये धोखे से बैंक खाते में जमा करवा लेना विषयक दाखिल की जिसके आधार पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर मु0अ0स0 14/19 धारा 420, 120(B) IPC व 66(D) IT Act. पंजीकृत किया गया था ।

अभियोग 21/2019 में अभियुक्त गण 1. Victor Chidubem Omelu S/o Lt. Sylvester Omelu R/o 18 Udoji enugu State Nigeria उम्र 38 वर्ष 2. Amana Thaimei S/o Gaidim Chung R/o Mahakabui, PO Langjing, PS Patsoi जिला सेनापति मणिपुर उम्र – 32 वर्ष 3. श्याम बाबू पुत्र राम देव पटिदार निवासी म0न0 4383 गली न0 71 बी स्वतंत्र नगर थाना नरेला नार्थ वेस्ट दिल्ली 4. नितीश ठाकुर पुत्र मनीष ठाकुर निवासी ए2 राना जी एन्कलेव थाना नजफगढ दिल्ली 5. अविनाश उर्फ मोहित पुत्र शम्भू प्रसाद निवासी ए40 राना जी एन्कलेव थाना नजफगढ दिल्ली को गिरफ्तार किया गया तथा अभियोग 14/2019 में अभियुक्त सोमनाथ शर्मा पुत्र योगेन्द्र शर्मा निवासी जैवीमल सोसाईटी केडिका रोड, घोड़ा थाना घोड़ासर अहमदाबाद गुजरात को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया व न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भिजवाया गया था ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड श्री आयुष अग्रवाल महोदय द्वारा व्यक्तिगत तौर पर न्यायालय में चल रहे सभी विचाराधीन मामलों का संज्ञान लिया गया । जिस क्रम में साईबर पुलिस स्टेशन प्रभारी निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला द्वारा अथक प्रयास किया गया तथा साईबर थाना देहरादून (एसटीएफ) की तरफ से माननीय न्यायालय में नियुक्त पैरोकार मुख्य आरक्षी निर्मला चौहान द्वारा विगत कई वर्षों से अहम योगदान देते हुए व उनके अथक प्रयासों के फलस्वरुप माननीय न्यायालय द्वारा अभियोग 21/2019 में अभियुक्त गण 1. Victor Chidubem Omelu S/o Lt. Sylvester Omelu R/o 18 Udoji enugu State Nigeria उम्र 38 वर्ष 2. Amana Thaimei S/o Gaidim Chung R/o Mahakabui, PO Langjing, PS Patsoi जिला सेनापति मणिपुर उम्र – 32 वर्ष को तथा अभियोग 14/2019 में अभियुक्त सोमनाथ शर्मा पुत्र योगेन्द्र शर्मा निवासी जैवीमल सोसाईटी केडिका रोड, घोड़ा थाना घोड़ासर अहमदाबाद गुजरात को कठोर कारावास व जुर्माने की सजा सुनाई गयी जो कि साईबर अपराधियों के लिये एक कड़ा संदेश है।

अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी देहरादून द्वारा अभियोग 21/2019 में अभियुक्त गण 1. Victor Chidubem Omelu को धारा 420,467,468,471,120बी भादवि व 66सी, 66डी आईटी एक्ट व 12 पासपोर्ट अधिनियम व 14 विदेशी अधिनियम में तथा अभियुक्त Amana Thaimei को धारा 420,467,468,471,120बी भादवि व 66सी, 66डी आईटी एक्ट में तथा अभियोग 14/2019 में अभियुक्त सोमनाथ शर्मा पुत्र योगेन्द्र शर्मा निवासी जैवीमल सोसाईटी केडिका रोड, घोड़ा थाना घोड़ासर अहमदाबाद गुजरात को धारा 420,120बी भादवि व 66डी आईटी एक्ट में दोषसिद्ध पाया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड महोदय द्वारा जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरो/फर्जी साइट/धनराशि दोगुना करने व ऑनलाईन बिजली के बिल का भुगतान करने वाले व्यक्तियों से सावधान रहें । किसी भी प्रकार के ऑनलाईन भुगतान करने से पूर्व उक्त साईट का पूर्ण वैरीफिकेशन स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें तथा गूगल से किसी भी कस्टमर केयर नम्बर सर्च न करें । कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें । वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *